Kartarpur Corridor : Harsimrat Kaur Gurudwara से लाई मिट्टी, झूठे बर्तन धोकर की सेवा |वनइंडिया हिंदी

2018-11-29 84

After Stone Breaking Ceremony of Kartarpur Corridor, Harsimrat Kaur returns India. She brings the soil of Gurudwara and cleans utensils . In the video, we have disclosed the whole event organized by Pakistan. Watch the video and know the whole story.

#Kartarpurcorridor #Harsimratkaur #Gurudwara

करतारपुर कॉरिडोर से हरसिमरत कौर लौट आई है । शिलान्यास के दौरान हरसिमरत भावुक दिखीं तो वहीं, गुरुद्वारे में उन्होंने मत्था भी टेका । साथ ही, सेवा के तौर पर लंगर के झूठे बर्तन भी धोए। वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला और किन वजहों से हरसिमरत ने भारत पाकिस्तान की दुश्मनी को खत्म करने की बात कही है ।